समीक्षात्मक बैठक में भाग लेना अनिवार्य
समीक्षात्मक बैठक में भाग लेना अनिवार्य दाउदनगर(अनुमंडल). जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह दाउदनगर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल की समीक्षात्मक बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों काे प्रत्येक मंगलवार को रहना अनिवार्य है. इस संबंध में बीडीओ अशोक प्रसाद द्वारा संबंधित विभागों को पत्र भी जारी किया गया है. पत्र में कहा गया […]
समीक्षात्मक बैठक में भाग लेना अनिवार्य दाउदनगर(अनुमंडल). जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह दाउदनगर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल की समीक्षात्मक बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों काे प्रत्येक मंगलवार को रहना अनिवार्य है. इस संबंध में बीडीओ अशोक प्रसाद द्वारा संबंधित विभागों को पत्र भी जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि डीएम के आदेश के आलोक में प्रत्येक मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक प्रभारी पदाधिकारी के साथ होगी. सूत्रों ने बताया कि यह पत्र सीडीपीओ, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएचसी के प्रभारी व प्रबंधक, सिंचाई, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी के सहायक अभियंता, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बीइओ, बीसीओ, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, मनरेगा के कनीय अभियंता व सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को भेजे गये हैं.