स्कूल में कभी भी हो सकता है हादसा
स्कूल में कभी भी हो सकता है हादसा मध्य विद्यालय परिसर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार फोटो नंबर-14,परिचय-पटना के फाटक मध्य विद्यालय से गुजर रहा हाइ टेंशन तारदाउदनगर (अनुमंडल) नगर पंचायत के वार्ड संख्या-21 स्थित पटना का फाटक मध्य विद्यालय परिसर से 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार गुजरा है. […]
स्कूल में कभी भी हो सकता है हादसा मध्य विद्यालय परिसर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार फोटो नंबर-14,परिचय-पटना के फाटक मध्य विद्यालय से गुजर रहा हाइ टेंशन तारदाउदनगर (अनुमंडल) नगर पंचायत के वार्ड संख्या-21 स्थित पटना का फाटक मध्य विद्यालय परिसर से 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार गुजरा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. विद्यालय की चहारदीवारी भी टूटी हुई है. गेट के पास ही बिजली ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. लेकिन, इस समस्या के समाधान के प्रति किसी का कोई ध्यान नहीं है. विद्यालय में कमरों का भी अभाव है. परिसर से तार गुजरने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है. शिक्षकों के अनुसार 11 हजार वोल्ट का तार गुजरने के कारण वर्ष 2012 में भवन निर्माण के लिए आये रुपये लौटा दिये गये थे. मात्र दो कमरे में आठ कक्षाओं का संचालन हो रहा है. उपमुख्य पार्षद व इस वार्ड के वार्ड पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में पढ़नेवाले 80 प्रतिशत बच्चे दलित व महादलित वर्ग के हैं. कमरे के अभाव में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. परिसर से बिजली तार गुजरने के कारण हो रही परेशानी के बारे में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन, आज तक तार को नहीं हटाया गया.