गांवों में बिजली पहुंचाने की मांग
गांवों में बिजली पहुंचाने की मांग अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के सूही पंचायत की पंचायत समिति सदस्य निकू देवी ने विद्युत विभाग को पत्र लिख कर विद्युतीकरण योजना से वंचित गांवों में बिजली पहुंचाने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि पंचायत के पांडेयपुर, तुरता टोले, नोनिया बिगहा, सूही अनुसूचित जाति टोला में […]
गांवों में बिजली पहुंचाने की मांग अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के सूही पंचायत की पंचायत समिति सदस्य निकू देवी ने विद्युत विभाग को पत्र लिख कर विद्युतीकरण योजना से वंचित गांवों में बिजली पहुंचाने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि पंचायत के पांडेयपुर, तुरता टोले, नोनिया बिगहा, सूही अनुसूचित जाति टोला में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से इन गांवों में बिजली पहुंचायी जाये. उन्होंने कहा है कि रोहीदास खाप गांव से वर्ष 2012 में ट्रांसफर्मर की चोरी कर ली गयी थी. अब तक इस गांव में ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है. उन्होंने इन गांवों में जल्द बिजली पहुंचाने की मांग की है.