अपर समाहर्ता ने लगाया जनता दरबार
अपर समाहर्ता ने लगाया जनता दरबार नवीनगर(औरंगाबाद).वरीय उप समाहर्ता प्रमोद पांडेय द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में जनता दरबार लगाया गया, जिसमें नगर व ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीण पहुंचे. इस दौरान कई मामलों का अविलंब निबटारा किया गया. जनता दरबार में अधिकतर मामले इंदिरा आवास से संबंधित आये. जयहिंद तेंदुआ से आये […]
अपर समाहर्ता ने लगाया जनता दरबार नवीनगर(औरंगाबाद).वरीय उप समाहर्ता प्रमोद पांडेय द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में जनता दरबार लगाया गया, जिसमें नगर व ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीण पहुंचे. इस दौरान कई मामलों का अविलंब निबटारा किया गया. जनता दरबार में अधिकतर मामले इंदिरा आवास से संबंधित आये. जयहिंद तेंदुआ से आये एक आवास लाभुक ने आवास सहायक की शिकायत करते हुए कहा कि डोर लेबल तक भवन का निर्माण हो चुका है, पर दूसरे किस्त के रुपये अब तक नहीं मिले हैं. अंकोरहा पंचायत के सिमरा टोले नागपुर के ग्रामीणों ने जन वितरण दुकानदार के खिलाफ आवेदन देते हुए राशन नहीं देने व राशन कूपन का वितरण नहीं करने की शिकायत की. इसके अलावे सड़क दुर्घटना के दौरान कुछ दिन पहले नगर पंचायत क्षेत्र के तीन युवकों की हुई मौत पर आपदा के तहत उनके परिजनों को मिलने वाले मुआवजा से संबंधित आवेदन आये. अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह को दिशा निर्देश देते हुए इस ओर जल्द पहल करने की बात कही. जनता दरबार में प्रखंड विकास पदाधिकारी पन्ना लाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.