तीन दिनों से आधा दर्जन गांवों में अंधेरा
तीन दिनों से आधा दर्जन गांवों में अंधेरा नवीनगर(औरंगाबाद).नवीनगर पावर सब स्टेशन से अंबा फीडर के लिए निकली 11 हजार वोल्ट तार शॉट सर्किट से जल जाने से पिछले तीन दिनों से लगभग आधा दर्जन गांवों में अंधेरे है. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के कांडी, लभरी, भूखन बिगहा, देवी कांडी, जनपुर बिगहा समेत आधा दर्जन […]
तीन दिनों से आधा दर्जन गांवों में अंधेरा नवीनगर(औरंगाबाद).नवीनगर पावर सब स्टेशन से अंबा फीडर के लिए निकली 11 हजार वोल्ट तार शॉट सर्किट से जल जाने से पिछले तीन दिनों से लगभग आधा दर्जन गांवों में अंधेरे है. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के कांडी, लभरी, भूखन बिगहा, देवी कांडी, जनपुर बिगहा समेत आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों उपभोक्ता इस अत्याधुनिक युग में भी बिजली रहने के बावजूद लालटेन व ढिबरी के सहारे रात गुजारने को विवश हैं. उपभोक्ता विश्वनाथ तिवारी, उमेश तिवारी, रामजी प्रसाद सिंह, गिरजा तिवारी, शिव सिंह, रामाधार मिस्त्री समेत सभी उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली तार जलने के कारण बिजली आपूर्ति बंद है, इससे पिछले तीन दिनों से विभाग के एसडीओ व जेइ आशीष गौरव के मोबाइल पर फोन लगा रहे हैं,पर लगातार घंटी होने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है. कई उपभोक्ता पावर सब स्टेशन नवीनगर पहुंच कर विद्युत कर्मचारियों से ठीक करने का आग्रह किया, इसके बावजूद अब तक स्थिति जस के तश है. उपभोक्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है. बिजली रहने के बावजूद दर्जनों गांव अक्सर अंधेरे में रहता है. विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के कारण उपभोक्ता काफी परेशान हैं और बिना बल्ब जलाये बिजली का बिल भुगतान करने को विवश हैं. इस संबंध में विभाग के जेइ आशीष गौरव के मोबाइल नंबर 7763814311 पर लगातार संपर्क करने की कोशिश की,पर बात नहीं हो सकी.