नि:शक्तों को योजनाओं की मिली जानकारी

नि:शक्तों को योजनाओं की मिली जानकारीविश्व विकलांग जागरूकता पखवाड़ा के तहत नि:शक्तों का बढ़ाया हौसला(फोटो नंबर-25)कैप्शन- उद्घाटन करते अधिकारी औरंगाबाद (सदर) बुधवार को विश्व विकलांग जागरूकता पखवाड़ा के तहत जिला नियोजनालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. श्रीकृष्ण नगर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम अधीक्षक अमरेंद्र नारायण, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:29 PM

नि:शक्तों को योजनाओं की मिली जानकारीविश्व विकलांग जागरूकता पखवाड़ा के तहत नि:शक्तों का बढ़ाया हौसला(फोटो नंबर-25)कैप्शन- उद्घाटन करते अधिकारी औरंगाबाद (सदर) बुधवार को विश्व विकलांग जागरूकता पखवाड़ा के तहत जिला नियोजनालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. श्रीकृष्ण नगर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम अधीक्षक अमरेंद्र नारायण, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व जिला नियोजन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिंह ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रम अधीक्षक अमरेंद्र ने कहा कि विकलांग अपने आप को कभी असहाय न समझें. उन्होंने प्रसिद्ध भरत नाट्यम नृत्यांगना सुधा चंद्रण का मिसाल देते हुए कहा कि उक्त कलाकारा ने दुर्घटना में अपने पैर गवाने बाद भी नृत्य की दुनिया में देश का नाम रोशन किया. अपनी कला के प्रदर्शन से पुरस्कारों की झड़ी लगा दी. नि:शक्त अधिकार जागरूकता कार्यक्रम में जिले भर के डेढ सौ नि:शक्तों ने हिस्सा लिया. अधिकारियों ने उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में सदर पीएचसी के डाॅ मृत्युंजय कुमार ने नि:शक्तों के स्वास्थ्य की जांच की. कार्यक्रम में नि:शक्त कलाकार संजीव सागर ने लोकगीत गाकर नि:शक्तों का आत्म विश्वास बढ़ाया. इस मौके पर धर्मदेव नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानुज सिंह, विकलांग संघ के जिला सचिव गुप्ता पासवान, शंभु प्रसाद बारी, रंजीत ठाकुर, नियोजन कर्मी सुरेंद्र प्रसाद, बिंदा प्रसाद, अजीत कुमार, सोहराब आलम, उमाशंकर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version