तीन दिन से टूट कर गिरा है बिजली तार
तीन दिन से टूट कर गिरा है बिजली तार अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के बलीया व हथबौर गांव के बीच 11 हजार वोल्टेज के तीन पोल का तार टूट कर दो दिनों से गिरा पड़ा है. बधार में तार गिरने के बाद भी उससे बिजली की सप्लाइ की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे […]
तीन दिन से टूट कर गिरा है बिजली तार अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के बलीया व हथबौर गांव के बीच 11 हजार वोल्टेज के तीन पोल का तार टूट कर दो दिनों से गिरा पड़ा है. बधार में तार गिरने के बाद भी उससे बिजली की सप्लाइ की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे कई कुत्ते व सियार की मौत हो गयी है. बड़े लोग तो इससे सतर्क हैं, पर छोटे बच्चों के लिए यह खतरनाक बना हुआ है. इस संबंध में बिजली बोर्ड के जेइ आशिष कुमार के संपर्क नंबर 7763814311 पर फोन किया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसा नहीं कि जेइ पहली बार फोन नहीं रिसीव कर रहे हैं बल्कि किसी भी परिस्थिति में वे किसी का फोन नहीं उठाते हैं.