कामा बिगहा में असमाजिक तत्वों ने खलिहान में लगायी आग
कामा बिगहा में असमाजिक तत्वों ने खलिहान में लगायी आग धान के 800 बोझे जल कर राख पीड़ित ने दर्ज करायी अज्ञात पर प्राथमिकीकहा, साजिश के तहत एक माह पहले भी पशुचारे में जहर मिल देने से भैस की हो गयी थी मौत फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों के प्रयास से धान के एक […]
कामा बिगहा में असमाजिक तत्वों ने खलिहान में लगायी आग धान के 800 बोझे जल कर राख पीड़ित ने दर्ज करायी अज्ञात पर प्राथमिकीकहा, साजिश के तहत एक माह पहले भी पशुचारे में जहर मिल देने से भैस की हो गयी थी मौत फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों के प्रयास से धान के एक हजार बोझे बचे (फोटो नंबर-6)कैप्शन-अगलगी में नष्ट हुये धान के बोझे(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर) नगर थाना क्षेत्र के नगर पर्षद के वार्ड नंबर 28 स्थित कामा बिगहा गांव में असमाजिक तत्वों ने किसान प्रमोद यादव के खलिहान में बुधवार की रात आग लगा दी. इस घटना में लगभग आठ सौ धान के बोझे जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार, प्रमोद यादव के पिता रघुवीर यादव बुधवार की रात लगभग 10 बजे घर से बाहर निकले, तो देखे कि सामने खलिहान से धुएं निकल रही है. उन्होंने हल्ला करते हुए खलिहान में पहुंचे और जल रहे धान के बोझे को बचाने का प्रयास किया. साथ ही इसकी सूचना आस-पास के लोगों की दी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वे लोग कुछ नहीं कर पायें. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक खलिहान में रखे धान के आठ सौ बोझे जल चुके थे. पीड़ित प्रमोद यादव ने बताया कि खलिहान में धान के लगभग 1800 बोझे रखे थे, लेकिन लोगों के प्रयास व फायर ब्रिगेड की टीम समय से पहुंच जाने के कारण बाकी धान के बोझे जलने से बच गये. पीड़ित ने बताया कि घर के दरवाजे पर खलिहान रहते अगलगी की घटना किसी न किसी की साजिश है. एक माह पहले भी अज्ञात लोगों ने मेरे पशुचारे में जहर मिला दिया गया था, जिससे भैस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इस तरह की घटना से गांव में लोगों को चिंता सता रही है. इधर पीड़ित प्रमोद यादव ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.