जबरन धान कटाने की शिकायत
जबरन धान कटाने की शिकायत (फोटो नंबर-21)कैप्शन- लोगों की फरियाद सुनते डीएसपी औरंगाबाद (नगर) गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर डीएसपी सुनील कुमार ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में ढिबरा थाना क्षेत्र के पांती गांव से पहुंचे जनेश्वर सिंह ने शिकायत की कि मेरा जमीन बसरी गांव […]
जबरन धान कटाने की शिकायत (फोटो नंबर-21)कैप्शन- लोगों की फरियाद सुनते डीएसपी औरंगाबाद (नगर) गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर डीएसपी सुनील कुमार ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में ढिबरा थाना क्षेत्र के पांती गांव से पहुंचे जनेश्वर सिंह ने शिकायत की कि मेरा जमीन बसरी गांव में है, जिसका खाता 92 प्लॉट नंबर 18129 है. इस पर धान की फसल लगाये थे, लेकिन कुछ लोगों ने जबरन धान काट लिया. जब इसकी शिकायत ढिबरा थानाध्यक्ष से की तो उन्होंने कार्रवाई नहीं की. बल्कि डाट कर भगा दिया. डीएसपी ने जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. हालांकि, जनेश्वर सिंह ने कहा कि यदि थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं की जाती है और हमें न्याय नहीं मिलती है, तो आमरण अनशन पर बैठेंगे. ओबरा थाना क्षेत्र के गोड़तारा गांव से पहुंची नीलम कुअर ने शिकायत की कि दबंग प्रवृति के लोग धान नहीं काटने दे रहे हैं, इसके अलावे कई और मामला पहुंचे. जिसे डीएसपी ने जाचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.