23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोह के मरहीधाम से दो प्राचीन मूर्तियों की चोरी

गोह के मरहीधाम से दो प्राचीन मूर्तियों की चोरीफोटो 17 एयूआर16 व 17- फाइल फोटो, आक्रोशित लोगों को समझाते एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी.मरहीधाम में मां सिंहवासिनी व भृगु ऋषि की प्राचीन मूर्तियां थीं स्थापितविरोध में लोगों ने किया गया-गोह रोड जाम, प्रशासन व सरकार के विरुद्ध लगाये नारे भीप्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद जिले के गोह थाना […]

गोह के मरहीधाम से दो प्राचीन मूर्तियों की चोरीफोटो 17 एयूआर16 व 17- फाइल फोटो, आक्रोशित लोगों को समझाते एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी.मरहीधाम में मां सिंहवासिनी व भृगु ऋषि की प्राचीन मूर्तियां थीं स्थापितविरोध में लोगों ने किया गया-गोह रोड जाम, प्रशासन व सरकार के विरुद्ध लगाये नारे भीप्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के मरहीधाम मंदिर से चोरों ने बुधवार की रात मां सिंहवासिनी व भृगु ऋषि की प्राचीन मूर्तियों की चोरी कर ली. घटना के विरोध में मरहीधाम के आसपास के करीब आधे दर्जन गांवों के लोगों ने गोह-गया रोड को हमीदनगर मोड़ के पास जाम कर दिया और प्रशासन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. लगभग चार घंटे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जानकारी के अनुसार, मरहीधाम स्थित मंदिर में मां सिंहवासिनी की चार फुट व भृगु ऋषि की ढाई फुट की प्रतिमा स्थापित थी. रोज की तरह बुधवार की शाम पूजा-अर्चना के बाद पुजारी मंदिर बंद कर घर चले गये. रात में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर दोनों प्रतिमाओं को जमीन खोद कर उखाड़ लिया और चलते बने. गुरुवार की सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे निरपुर के गणेश कुमार ने देखा कि मां सिंहवासिनी व भृगु ऋषि की मूर्तियां गायब हैं. गणेश ने इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों की दी. मूर्ति चोरी की खबर फैलते ही भुरकुंडा पंचायत से सैकड़ों लोग मरहीधाम पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सुबह करीब आठ बजे दल-बल के साथ पहुंचे गोह थानाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे, बंदेया थानाध्यक्ष चंदन कुमार व सीओ सुनील कुमार ने मामले की छानबीन की. इसी बीच लाेगों ने गोह-गया रोड को हमीदनगर मोड़ के पास जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों की सूचना पर पहुंचे एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार ने पहले मंदिर में जाकर छानबीन की और पुजारी विनोद पासवान से भी पूछताछ की. इसके बाद मामले में कार्रवाई करने का आश्वसन देकर सड़क जाम कर रहे लोगों को शांत कराया. एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा कि ग्रामीण हरिवंश सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मूर्ति चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंदिर के पुजारी से पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि मंदिर से चोरी गयीं प्रतिमाएं काले पत्थर की हैं. बाजार में इनकी कीमत का आकलन कर पाना मुश्किल है. पुलिस मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें