मेघपुर उच्च वद्यिालय में भवन की कमी
मेघपुर उच्च विद्यालय में भवन की कमीफोटो नंबर-3,परिचय -मेघपुर विद्यालय का जर्जर भवनओबरा(औरंगाबाद).खुदवां थाना क्षेत्र के मेघपुर उच्च विद्यालय में कमरों की घोर कमी है. इससे सुदूर इलाके के छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मात्र दो कमरे में बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराया जा रहा है. वर्ष 1970 में विद्यालय का […]
मेघपुर उच्च विद्यालय में भवन की कमीफोटो नंबर-3,परिचय -मेघपुर विद्यालय का जर्जर भवनओबरा(औरंगाबाद).खुदवां थाना क्षेत्र के मेघपुर उच्च विद्यालय में कमरों की घोर कमी है. इससे सुदूर इलाके के छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मात्र दो कमरे में बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराया जा रहा है. वर्ष 1970 में विद्यालय का खपड़ैल भवन का निर्माण कराया गया था. मरम्मत नहीं होने के कारण फिलहाल भवन पूरी तरह जर्जर हैं. पर, भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. गरमी व जाड़े में पेड़ के नीचे बच्चे पढ़ाते हैं. शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में संसाधन की घोर कमी है. एक वर्ष पहले विद्यालय में चोरों द्वारा ताला तोड़ कर कंप्यूटर व पुस्तकालय की सामग्री चोरी कर ली गयी थी. लेकिन उसके बाद से कंप्यूटर की पढ़ाई बाधित है. प्रधानाध्यापक वीरेंद्र मंडल ने बताया कि जो संसाधन उपलब्ध है उसमें पठन-पाठन कराया जा रहा है.