कोबरा पुलिस ने कोचिंग चलानेवाले को लाठी-डंडे से की पिटाई

कोबरा पुलिस ने कोचिंग चलानेवाले को लाठी-डंडे से की पिटाई आक्रोशित हुए बादम के गांववालेनक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी के लिए अहले सुबह गयी थी कोबरा पुलिस बधार में युवक को मोबाइल पर बात करते देख संदेश के आधार पर पीटाथाना व सीआरपीएफ कैंप को घेराव करने जा रहे सैकड़ों ग्रामीणों को अधिकारियों ने रोक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

कोबरा पुलिस ने कोचिंग चलानेवाले को लाठी-डंडे से की पिटाई आक्रोशित हुए बादम के गांववालेनक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी के लिए अहले सुबह गयी थी कोबरा पुलिस बधार में युवक को मोबाइल पर बात करते देख संदेश के आधार पर पीटाथाना व सीआरपीएफ कैंप को घेराव करने जा रहे सैकड़ों ग्रामीणों को अधिकारियों ने रोक कर समझाया एसडीपीओ ने दोषी कोबरा जवान पर मदनपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी फोटो नंबर-14, परिचय-युवक से बात करते एसडीओऔरंगाबाद कार्यालय.मदनपुर थाना क्षेत्र के बादम गांव में एक युवक को कोबरा पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की गयी, जो पुलिस के लिए मुसीबत बन गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पीएन साहू, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णनंदन प्रसाद, मदनपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने स्थिति को संभाला, तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. घटना यह है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के अतिनक्सलग्रस्त क्षेत्र में बादम गांव है. यह गांव पहाड़ व जंगल से घिरा है. अहले सुबह कोबरा पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी के लिए निकली थी. गांव के बाहर मुन्ना कुमार नाम का युवक शौच करने के लिए निकला था. इसी क्रम में उसके मोबाइल पर कोई फोन आ गया. वह फोन से बात करने लगा. फोन पर बात करते देख कोबरा पुलिस को संदेह हुआ कि हमारी जानकारी यह नक्सलियों को दे रहा है. कोबरा पुलिस के जवान ने मुन्ना को लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. इसे लेकर बादम गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. सैकड़ों की संख्या में गांव से निकल पड़े. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के विरुद्ध नारा लगा रहे थे और मदनपुर थाने व सीआरपीएफ कैंप का घेराव कर प्रदर्शन करने के लिए निकले गये. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन के पदाधिकारी पहुंचे और उमगा के समीप ही उन्हें रोक लिया. एसडीपीओ पीएन साहू व एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि यह गलती कोबरा पुलिस की है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण वापस लौटने के लिए तैयार हुए. एसडीपीओ ने बताया कि दोषी कोबरा जवान पर मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि मुन्ना नाम का युवक मदनपुर में कोचिंग चलाता है. वह गांव गया हुआ था. मोबाइल से बात करते हुए जब कोबरा के जवान ने देखा तो संदेह में उसके साथ मारपीट की. उन्होंने स्वीकार किया कि कोबरा पुलिस की गलती है. इसके लिए उस पर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version