मारपीट का आरोपित गिरफ्तार (पांच खबर)
मारपीट का आरोपित गिरफ्तार (पांच खबर) दाउदनगर.पुलिस ने पुराना शहर कदम तल से मदन चौधरी उर्फ भुटन चौधरी को बुधवार की रात गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मारपीट के एक पुराने मामले में वारंट निर्गत था. एसआइ सुरेश रविदास ने घर से गिरफ्तार किया है. श्यामलाल आर्य के निधन पर शोक दाउदनगर. दाउदनगर में आर्य […]
मारपीट का आरोपित गिरफ्तार (पांच खबर) दाउदनगर.पुलिस ने पुराना शहर कदम तल से मदन चौधरी उर्फ भुटन चौधरी को बुधवार की रात गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मारपीट के एक पुराने मामले में वारंट निर्गत था. एसआइ सुरेश रविदास ने घर से गिरफ्तार किया है. श्यामलाल आर्य के निधन पर शोक दाउदनगर. दाउदनगर में आर्य समाज के संस्थापक रहे श्याम लाल आर्य का निधन 85 वर्ष की उम्र में हो गयी. कुचा गली निवासी श्री आर्य छह पुत्र व एक पुत्री है. उनके पुत्र सीताराम आर्य ने बताया कि मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार सोन घाट पर आर्य समाज की परंपरानुसार किया गया. महर्षि दयानंद सरस्वती पुस्तकालय में बुधवार को उनके निधन पर शोकसभा की गयी. संतोष केशरी, गोस्वामी राघवेंद्र नाथ, मोहम्मद अरशद, राहुल, जितेंद्र, आदित्य मौजूद थे. कलेर ने मनेर को हरायादाउदनगर. प्रखंड के लाला अमौना में वेलफेयर लाइब्रेरी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कलेर की टीम ने मनेर की टीम को पराजित कर दिया. गुरुवार को पहले टाॅस जीत कर खेलते हुए मनेर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन बनाये. जवाब में उतरी कलेर टीम 128 रन पर ही बना सकी. मैन आफ द मैच निषाद खान बने. शंभु, चंदन व मिताली राज ने अंपायरिंग की. राम बिलास सिंह, सुजीत कुमार पंकज, धीरज, प्रकाश, रंजय, चंदन उपस्थित रहे.मारपीट करने की महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंगराही निवासी सुनीता देवी ने मारपीट की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही दयानंद प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, रफीगंज थाना क्षेत्र के बरुणा निवासी मृत्युंजय शर्मा, नवीनगर थाना क्षेत्र के खीरदयाल गांव के गणेश राम और औरंगाबाद के अहरी श्रीकृष्ण मुहल्ला निवासी देवेंद्र पांडेय को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दर्ज प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों आरोपितों ने मेरे घर में घुस कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गले से 30 हजार रुपये कीमत की सोने की चेन छीन लिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. सामाजिक अंकेक्षण के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त दाउदनगर.19 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों के सामाजिक अंकेक्षण की सफलता के लिए प्रखंड कार्यालय से आठ पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सूत्रों के अनुसार, बीडीओ अशोक प्रसाद ने डीएम के आदेश के आलोक में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार को शमशेरनगर व अरई, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार को चौरी व कनाप, मनरेगा के जेइ धीरेंद्र कुमार को गोरडीहा व संसा, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी खालिद अनवर को महावर व अंकोढ़ा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार को अंछा व बेलवां, प्रभारी जेएसएस अरविंद कुमार को तरार, तरारी व करमा तथा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी विषुणपत सिंह को मनार व सिंदुआर पंचायतों का पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी बनाया गया है. नगर पंचायत के स्वच्छता निरीक्षक अक्षयवर चौबे, नगर पंचायत के सभी वार्डों के पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी बनाये गये हैं.