होटल से मिठाई व रुपये की चोरी
होटल से मिठाई व रुपये की चोरी हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बस स्टैंड के समीप एक होटल में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. होटल मालिक रमेश प्रसाद ने मंगलवार को अपने परिवार के शादी में शामिल होने के लिए होटल बंद कर गये थे. बंद का फायदा चोरों ने उठाया और होटल से तिलकुट, मिठाई, […]
होटल से मिठाई व रुपये की चोरी हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बस स्टैंड के समीप एक होटल में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. होटल मालिक रमेश प्रसाद ने मंगलवार को अपने परिवार के शादी में शामिल होने के लिए होटल बंद कर गये थे. बंद का फायदा चोरों ने उठाया और होटल से तिलकुट, मिठाई, मोबाइल समेत हजार रुपये चोरों ने उड़ा ले गये. इससे होटल व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है.