कार्यालय में समय पर नही पहंुचते रजस्टिार, लोगों को होती है परेशानी(फोटो नंबर-18,19)कैप्शन- निबंधन पदाधिकारी का खाली पड़ा कुर्सी, कार्यालय के बाहर इंतजार करते दस्तावेज नवीस
कार्यालय में समय पर नही पहंुचते रजिस्टार, लोगों को होती है परेशानी(फोटो नंबर-18,19)कैप्शन- निबंधन पदाधिकारी का खाली पड़ा कुर्सी, कार्यालय के बाहर इंतजार करते दस्तावेज नवीस औरंगाबाद(नगर): एक तरफ जिलाधिकारी कंवल तनुज सभी पदाधिकारियों को समय पर कार्यालय में पहुंचकर डयूटी करने का निर्देश दे चुके हैं, बावजूद पदाधिकारियों को जब मन होता है तब […]
कार्यालय में समय पर नही पहंुचते रजिस्टार, लोगों को होती है परेशानी(फोटो नंबर-18,19)कैप्शन- निबंधन पदाधिकारी का खाली पड़ा कुर्सी, कार्यालय के बाहर इंतजार करते दस्तावेज नवीस औरंगाबाद(नगर): एक तरफ जिलाधिकारी कंवल तनुज सभी पदाधिकारियों को समय पर कार्यालय में पहुंचकर डयूटी करने का निर्देश दे चुके हैं, बावजूद पदाधिकारियों को जब मन होता है तब कार्यालय पहंुचते हैं और अपनी कार्य मन के मुताबिक करते हैं. यह गुरुवार को उस समय देखने को मिला जब जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिये दर्जनों दस्तावेज नवीस अपने-अपने जमीन खरीद-बिक्री करने वालो के साथ निबंधन कार्यालय पहुचे तो देखा कि जिला निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में नही है. इनके अलावे अन्य कर्मचारी भी नही हैं. इसके बाद दस्तावेज नवीसो ने बाहर निकल गये. जब इसकी सूचना प्रभात खबर को हुई तो कार्यालय से संबंधित मामला जाननेे के लिये प्रतिनिधि उक्त कार्यालय पहुचा तो देखा कि जिला निबंधन पदाधिकारी का कार्यालय खाली पड़ा हुआ है. जब कैमरा के फ्लैस चमका तो कर्मचारी अपने-अपने कुर्सी पर जाकर बैठ गये. इधर दस्तावेज नवीसो ने बताया कि यहां पर पदाधिकारी व कर्मचारी अपने मर्जी से आते हैं और उसी के मुताबिक काम करते हैं. जो लोग इसका विरोध करते हैं तो उनके केवाला को आगे कार्य से रोक दिया जाता है. जब इस संबंध में जिला निबंधन पदाधिकारी अशोक कुमार ठाकुर के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जमीन का स्थल निरीक्षण करने के लिये ओवरब्रिज के पास आये हुये हैं. गुरुवार का दिन जमीन का स्थल निरीक्षण किया जाता है. हमेशा समय पर कार्यालय पहुचता हूं.