19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने दो घरों से की हजारों रुपये की चोरी

चोरों ने दो घरों से की हजारों रुपये की चोरीलगातार हो रही चोरी की घटना से अनुग्र्रह नगर मुहल्ले के लोगों में दहशत-फ्लैग चोरी के समय सो रहे थे घर के लोग (फोटो नंबर-12,13,14)कैप्शन- घर में बिखरा बक्सा व सामान, घर के पास लगी लोगों की भीड़, चोरी गये सामानों की जानकारी देती महिलाऔरंगाबाद (ग्रामीण) […]

चोरों ने दो घरों से की हजारों रुपये की चोरीलगातार हो रही चोरी की घटना से अनुग्र्रह नगर मुहल्ले के लोगों में दहशत-फ्लैग चोरी के समय सो रहे थे घर के लोग (फोटो नंबर-12,13,14)कैप्शन- घर में बिखरा बक्सा व सामान, घर के पास लगी लोगों की भीड़, चोरी गये सामानों की जानकारी देती महिलाऔरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद शहर के सिन्हा कॉलेज के समीप अनुग्र्रह नगर मुहल्ले में दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया. दोनों घटना गुरुवार की रात की है. एक ही समय में धीरेंद्र प्रसाद और नंदू सिंह के घर में चोरी हुई. नंदू सिंह के घर से एलसीडी टीवी, मोबाइल, छह हजार रुपये नगद सहित लगभग 30 हजार रुपये के अन्य सामान चोरों ने चोरी कर ली. नंदू सिंह और परशुराम सिंह दोनों भाई हैं और एक ही घर में रहते हैं. परशुराम सिंह के घर के परिजन सो रहे थे. ठीक उनके बगल में उनके भाई के घर चोरी की घटना घटी. बगल में सोये परिजनों को इसकी भनक तक नही लगी. इसी मुहल्ले में धीरेन्द्र प्रसाद के घर से चोरों ने एलइडी टीवी, किचेन का सामान, पंखा, 12 हजार नगद सहित लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी. परिजनो के अनुसार चोर मकान के पीछे से चढ़ कर घर में दाखिल हुए. घर में अलग-अलग कमरे में सो रहे परिजनो को बाहर से किवाड़ बंद कर दिया और चोरी की घटना का अंजाम दिया. मकान में ही चल रहे किरान दुकान में भी घर के आंगन से ताला खोल कर चोर दाखिल हुए और दुकान से भी सामान भी चोरी कर ली. महिला उर्मिला देवी और विवेक कुमार ने बताया कि ताला तोड़ा नहीं गया है. बल्कि खोल कर चोरी की गयी है. परिजनों की माने तो जिसने भी चोरी की वह घर के स्थिति से वाकिफ था. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस अनुग्र्रह नगर मुहल्ला पहुंची और मामले की छानबीन की. नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छान बीन कर रही है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 15 दिन के भीतर पांच घरों में चोरीशहर के अनुग्रह नगर मुहल्ले में लगातार घट रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. पुलिस के प्रति मुहल्ला के लोगों नाराजगी जतायी है. धीरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अजय कुमार व पिंटू कुमार आदि लोगों का कहना है कि 15 दिन के भीतर पांच घरों में चोरी की घटना घटी. घटना के उपरांत मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी. लेकिन, किसी तरह की राहत नहीं मिली. बताते चलें कि शिक्षक विजय कुमार, राजकुमार सिंह, अयोध्या सिंह के घर चोरी की घटना का अंजाम चोरों द्वारा दिया गया था. ताज्जुब की बात तो यह है कि जिन घरों में चोरी हुई उन सब घरों के ताले खोल कर चोरी किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें