सड़क दुर्घटना में एक की मौत ,दूसरा जख्मी,विरोध में सड़क जाम(फोटो 13)
सड़क दुर्घटना में एक की मौत ,दूसरा जख्मी,विरोध में सड़क जाम(फोटो 13) शिवसागर(रोहतास): सासाराम- चौसा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक बस व ट्रक के बीच हुई टक्कर के दौरान एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जब कि दूसरा व्यक्ति बूरी तरह जख्मी हो गया.घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो […]
सड़क दुर्घटना में एक की मौत ,दूसरा जख्मी,विरोध में सड़क जाम(फोटो 13) शिवसागर(रोहतास): सासाराम- चौसा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक बस व ट्रक के बीच हुई टक्कर के दौरान एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जब कि दूसरा व्यक्ति बूरी तरह जख्मी हो गया.घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम कर दी तथा घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.ग्रामीण सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों के मांग पर अड़े थे.घटनास्थल पर पहुंचे शिवसागर पुलिसने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया तथा शव को उठाया जा सका. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि यादव बस पर लटक कर गडूरा निवासी जयप्रकाश महतो उर्फ मुन्ना महतो 30 वर्ष व करगहर के मेररीपुर निवासी कृष्ण शर्मा 35 वर्ष यात्रा कर रहे थे कि गडूरा स्कूल के समीप बस एक खड़ी ट्रक से टकरा गयी.जिससे दोनो युवक जख्मी हो गये.जिसमें से जय प्रकाश महतो उर्फ मुन्ना महतो को मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जब कि घटना में कृष्णा शर्मा बूरी तरह जख्मी हो गये.जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती करायी गयी है.पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों ने सहकारी सुविधा महैया कराने का आश्वासन दे कर शव को उठवाया .घटना को ले कर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.