अल्ट्रासाउंड को जल कराया जाये चालू

अल्ट्रासाउंड को जल कराया जाये चालू युवा कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन सदर अस्पताल में महीनों से नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड (फोटो नंबर-25)कैप्शन- ज्ञापन सौंपने जाते युवा कांग्रेस के सदस्य औरंगाबाद (नगर) शुक्रवार को युवा कांग्रेस के सदस्यों ने सदर अस्पताल में काफी दिनों से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड चालू कराने के लिए एडीएम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:51 PM

अल्ट्रासाउंड को जल कराया जाये चालू युवा कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन सदर अस्पताल में महीनों से नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड (फोटो नंबर-25)कैप्शन- ज्ञापन सौंपने जाते युवा कांग्रेस के सदस्य औरंगाबाद (नगर) शुक्रवार को युवा कांग्रेस के सदस्यों ने सदर अस्पताल में काफी दिनों से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड चालू कराने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौपा. सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि सदर अस्पताल में पिछले कई माह से अल्ट्रासाउंड बंद है. इस पर न तो सदर अस्पताल के प्रबंधन का ध्यान है और न ही अधिकारियों की. इससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब घर के मरीजों को हो रही है. कोसों दूर से सैकड़ाें रुपये खर्च कर लोग सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं कि यहां कम पैसे में अच्छे से इलाज हो जायेगा. लेकिन, लोग सदर अस्पताल में तो आते जरूर हैं. लेकिन, यहां का समुचित संसाधनों का लाभ नहीं मिल पाता. वर्तमान में सदर अस्पताल में दवा की कमी तो है ही साथ ही साथ अल्ट्रासाउंड बंद रहने के कारण मरीज निजी अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं. यही नहीं निजी संचालकों द्वारा मनमाने रुपये लेकर अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है. इससे गरीब वर्ग के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मीडिया प्रभारी सल्लू ने कहा कि जल्द इस दिशा में पहल करते हुए बंद पड़े अल्ट्रासाउंड को चालू नहीं किया गया तो सड़क जाम कर प्रदर्शन व चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर प्रकाश, राजेश, एजाज, परमजीत, राजूरंजन, रातेश, बबलू व सोनू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version