औरंगाबाद में बैंककर्मियों से लूटे 1.89 लाख

औरंगाबाद में बैंककर्मियों से लूटे 1.89 लाखलुटेरों ने बंधन बैंक के दो कर्मचारियों को बनाया निशाना पुलिस लाइन में पुलिस केंद्र के पास दिया घटना को अंजामप्रतिनिधि, औरंगाबाद (कार्यालय)औरंगाबाद शहर में पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र के पास शुक्रवार को अपराधियों ने बंधन बैंक के दो कर्मचारियों से एक लाख 89 हजार रुपये लूट लिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:51 PM

औरंगाबाद में बैंककर्मियों से लूटे 1.89 लाखलुटेरों ने बंधन बैंक के दो कर्मचारियों को बनाया निशाना पुलिस लाइन में पुलिस केंद्र के पास दिया घटना को अंजामप्रतिनिधि, औरंगाबाद (कार्यालय)औरंगाबाद शहर में पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र के पास शुक्रवार को अपराधियों ने बंधन बैंक के दो कर्मचारियों से एक लाख 89 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार, बंधन बैंक की औरंगाबाद शाखा के सेल्सकर्मी हरेंद्र कुमार व राजू कुमार बाबू करमा व आसपास के गांवों से बैंक का पैसा कलेक्शन कर साइकिल से औरंगाबाद लौट रहे थे. पुलिस केंद्र के समीप पीछे से टीवीएस अपाचे ब्रांड की एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी आये. तीनों मुंह पर नकाब डाले थे. उन्होंने पिस्टल दिखा कर रुपये से भरा बैग लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे शहर की तरफ भाग निकले.घटना की सूचना मिलने पर नगर व मुफस्सिल थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक के रीजनल मैनेजर रंजीत साव भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों कर्मचारियों हरेंद्र कुमार और राजू कुमार से भी पूछताछ की. आसपास के लोगों से भी जानकारी ली. रीजनल मैनेजर ने बताया कि लुटेरों ने एक लाख 88 हजार 747 रुपये लूटे हैं. इधर, पुलिस घटनास्थल पर जांच करने के बाद लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version