ठंड से दो लोगों की मौत : मुखिया

ठंड से दो लोगों की मौत : मुखिया ओर पंचायत के पचरूखिया व राजपुर गांव के हैं मृतक औरंगाबाद (ग्रामीण)एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ी हुई है. इससे सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों व गरीबों को हो रही है. ओरा पंचायत में दो लोगों की मौत ठंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:51 PM

ठंड से दो लोगों की मौत : मुखिया ओर पंचायत के पचरूखिया व राजपुर गांव के हैं मृतक औरंगाबाद (ग्रामीण)एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ी हुई है. इससे सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों व गरीबों को हो रही है. ओरा पंचायत में दो लोगों की मौत ठंड के कारण होने की जानकारी मिली है. इस पंचायत के पचरूखिया गांव के 60 वर्षीय मुखदेव यादव घर से शौच करने के लिए घर से निकले थे. गांव से कुछ ही दूर पर जब वे एक खेत में शौच करने के लिए बैठे तो ठंड ने उन्हें अपनी चपेट में ले ली और उनकी मौत खेत में ही उसी जगह पर हो गयी. मृतक के परिजन सुरेश यादव व महेंद्र यादव ने उनकी मौत का कारण ठंड लगना बता रहे हैं. दूसरी घटना इसी पंचायत के राजपुर गांव में घटी. 70 वर्षीय मरछी कुंअर की मौत गुरुवार की रात हो गयी. इनके भी परिजन फेकन राम और नंदू राम का कहना है कि ठंड के कारण मरछी देवी की मौत हुई है. ठंड से इन दोनों को मरने की पुष्टि ओरा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ने भी किया है. मुखिया ने बताया कि ओर पंचायत के इन दोनों लोगों की मौत ठंड से ही हुई है. इसकी जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुरेंद्र कुमार को दी गयी है. एसडीओ ने कहा कि सीओ को भेजा जायेगा. मुखिया के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर तक सीओ गांव में नहीं आये तो परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों व मुखिया दोनों की मौत का कारण ठंड बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version