सरकार के मॉडल के अनुरूप बनाएं गये शौचालय पर ही मिलेगा लाभ
सरकार के मॉडल के अनुरूप बनाएं गये शौचालय पर ही मिलेगा लाभ अंबा (औरंगाबाद) सरकार के मॉडल के अनुरूप बनाएं गये शौचालय पर ही पीएचइडी विभाग से अनुदान का लाभ मिलेगा. ये बातें निर्मित शौचालयों के जांच के क्रम में पीएचइडी के एसडीओ राकेश कुमार व समन्वयक अरुण कुमार ने कही. समन्वयक ने कहा कि […]
सरकार के मॉडल के अनुरूप बनाएं गये शौचालय पर ही मिलेगा लाभ अंबा (औरंगाबाद) सरकार के मॉडल के अनुरूप बनाएं गये शौचालय पर ही पीएचइडी विभाग से अनुदान का लाभ मिलेगा. ये बातें निर्मित शौचालयों के जांच के क्रम में पीएचइडी के एसडीओ राकेश कुमार व समन्वयक अरुण कुमार ने कही. समन्वयक ने कहा कि शौचालय के साथ पानी की टंकी बनी होनी चाहिए. पानी की टंकी में नल लगा होना भी आवश्यक है, जो व्यक्ति इस तरह का शौचालय निर्माण करा कर विभाग को आवेदन देंगे उन्हें ही विभाग से 12 हजार रूपये अनुदान दिया जाएगा. एसडीओ ने लोगों को कहा कि घर-घर में शौचालय होना जरूरी है. शौचालय के निर्माण से स्वच्छता का माहौल तैयार होता है. इसके साथ ही मान-सम्मान भी मिलता है. विभाग की टीम ने शुक्रवार को नवीनगर प्रखंड के राजपुर, परसा, सिन्दुरीया, व अजाद बिगहा गांव में 18 शौचालयों की जांच की.