केंद्र सरकार की गलत नीति के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

केंद्र सरकार की गलत नीति के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरनाकहा-प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री साजिश के तहत कर रहे कांग्रेस की छवि धूमिल (फोटो नंबर-15)कैप्शन- धरना को संबोधित करते औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह औरंगाबाद (नगर) केंद्र की वर्तमान सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं पर किये जा रहे प्रहार के खिलाफ शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

केंद्र सरकार की गलत नीति के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरनाकहा-प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री साजिश के तहत कर रहे कांग्रेस की छवि धूमिल (फोटो नंबर-15)कैप्शन- धरना को संबोधित करते औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह औरंगाबाद (नगर) केंद्र की वर्तमान सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं पर किये जा रहे प्रहार के खिलाफ शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने समाहरणालय पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की व संचालन प्रवक्ता रामविलास सिंह ने किया. इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए औरंगाबाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर उनके नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा न्यायालय में आवेदन दिला कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छवि को खराब करने के नियत से नेशनल हैराल्ड प्रकरण को उछाला जा रहा है जो बिल्कुल ही गलत है. नेशनल हैराल्ड भारतवासियों के हक की लड़ाई लड़ने के लिये चैरेटी ट्रस्ट का निर्माण पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया था, तब से आज तक इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई. जब सदन में केंद्र सरकार के विरुद्ध कांग्रेस के लोगों ने आवाज उठाने लगे तो इनकी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह का प्रयास किया गया जो गलत है. कुटुंबा के कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भाजपायी नेताओं के साथ मिल कर एक गंभीर साजिश के तहत कांग्रेस पार्टी को इस मामले में फंसा कर छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं. इसे जनता बरदाश्त नहीं करेगी. कांग्रेसी नेताओं द्वारा सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी, न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है कि न्याय मिलेगा. धरना को मृत्युंजय सिंह, श्याम बिहारी सिंह, अरुण कुमार सिंह, शैलेंद्र दुबे, प्रदीप कुमार सिंह, मो इरफानुल हक, शाहनवाज रहमान, अजय कुमार सिंह, उमा देवी व माधवी सिंह सहित अन्य लोगों ने धरना को संबोधित किया. साथ ही अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौपा.

Next Article

Exit mobile version