नक्सलियों के विरुद्ध चला जा रहा ऑपरेशन
नक्सलियों के विरुद्ध चला जा रहा ऑपरेशन ऑपरेशन में लगाया गया हेलीकॉप्टर झारखंड पुलिस का भी मिल रहा सहयोगऔरंगाबाद कार्यालयप्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ा आॅपरेशन शुरू किया है. जिले के मदनपुर व देव प्रखंड के जंगलतटीय इलाके में पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है. एसपी बाबू राम ने बताया कि […]
नक्सलियों के विरुद्ध चला जा रहा ऑपरेशन ऑपरेशन में लगाया गया हेलीकॉप्टर झारखंड पुलिस का भी मिल रहा सहयोगऔरंगाबाद कार्यालयप्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ा आॅपरेशन शुरू किया है. जिले के मदनपुर व देव प्रखंड के जंगलतटीय इलाके में पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है. एसपी बाबू राम ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई में हेलीकॉप्टर को लगाया गया है. इससे हमें काफी सहयोग मिला है. गोपनीय जानकारी भी मिल रही है. गया व औरंगाबाद जिले की सीमा जो झारखंड राज्य से सटी है उस पर नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चल रहा है. इसमें हमें झारखंड पुलिस का भी सहयोग मिल रहा है. नक्सलियों को चारों तरफ से नाकेबंदी कर घेरने का प्रयास कर चल रहा है. यह घेरा ऐसा है कि न तो वे भाग कर झारखंड के सीमा में जा सकते हैं और न ही बिहार की सीमा के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में वापस लौट सकते है. पुलिस पूरी तरह इनके मांद में घुसी हुई है. एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई से नक्सली संगठन घबरा गये हैं और इससे ध्यान बांटने के लिए ही माली थाना क्षेत्र के बेल बिगहा में संजय यादव के घर को उड़ाने की कार्रवाई की है. लेकिन, इससे इनके विरुद्ध चल रही बड़ी कार्रवाई में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.