तरंग प्रतियोगिता में मध्य वद्यिालय केरा के बच्चों का रहा दबदबा
तरंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय केरा के बच्चों का रहा दबदबा दाउदनगर(औरंगाबाद) संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय शमशेरनगर में आयोजित तरंग खेल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय केरा के विद्यार्थियों का दबदबा रहा. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी ने बताया कि संकुल स्तर पर तरंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन शमशेरनगर में किया गया था. खेल […]
तरंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय केरा के बच्चों का रहा दबदबा दाउदनगर(औरंगाबाद) संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय शमशेरनगर में आयोजित तरंग खेल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय केरा के विद्यार्थियों का दबदबा रहा. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी ने बताया कि संकुल स्तर पर तरंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन शमशेरनगर में किया गया था. खेल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय केरा के सातवीं कक्षा के छात्र अमरीजत कुमार तथा आरती कुमारी ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम प्राप्त किया. रीले दौड़ में आठवीं कक्षा के छात्र बिरजू कुमार, लव कुमार, नवलाख कुमार तथा गुड्डू कुमार ने बाजी मारी. वहीं, छात्रा वर्ग में आठवीं कक्षा के स्वीटी कुमारी, सुमित्रा कुमारी, सातवीं कक्षा की रानी कुमारी तथा रिमझिम कुमारी ने बाजी मारी. लंबी कूद में वर्ग सात के स्वेता कुमारी तथा वर्ग आठ के रंजन कुमार ने ऊंची कूद में बाजी मारी. शिक्षक रामेश्वर सिंह तथा कुमार सुमन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को भेजा गया था. संकुल समन्वयक देवेंद्र सिंह ने इसके लिए शिक्षक तथा विद्यार्थियों को बधाई दी. प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा.