बीआसी में करायी गयी सफाई
बीआसी में करायी गयी सफाई कुटुंबा (औरंगाबाद). महीनों से सफाई के लिए तरस रहा बीआरसी कार्यालय अब चकचका दिखने लगा. स्वच्छता का नियम दूसरे को बतानेवाले यहां के अधिकारी व कर्मचारी खुद सफाई से परहेज कर रहे थे. ऐसे में बीआरसी कार्यालय में काफी गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इस मामले को लेकर ‘प्रभात […]
बीआसी में करायी गयी सफाई कुटुंबा (औरंगाबाद). महीनों से सफाई के लिए तरस रहा बीआरसी कार्यालय अब चकचका दिखने लगा. स्वच्छता का नियम दूसरे को बतानेवाले यहां के अधिकारी व कर्मचारी खुद सफाई से परहेज कर रहे थे. ऐसे में बीआरसी कार्यालय में काफी गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इस मामले को लेकर ‘प्रभात खबर अखबार’ में प्रमुखता से खबर छपी. खबर छपने के बाद अधिकारियों की नींद खुलीऔर इसकी सफाई करायी गयी. बीआरसी कार्यालय के प्रशिक्षण कक्ष में लगी मिट्टी की ढेर एक ही दिन में साफ हो गया. यदि अखबार में खबर नहीं छपती तो कोई भी इसे देखने वाला नहीं था. ऐसे तो बीआरसी भवन की हालत जर्जर है. विधायक का अभिनंदन आजअंबा (औरंगाबाद). विधायक राजेश कुमार का अभिनंदन रविवार को हाइस्कूल चिल्हकी अंबा में किया जायेगा. इसके लिए महागंठबंधन की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. राजद अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता डाॅ विनोद मेहता, 20 सूत्री सदस्य अजय राम, वीरेंद्र मेहता, महराज मेहता, शंकुतला देवी व रामाकांत सिंह आदि इसकी तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं.