रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के बौर व पोगर पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा स्थानीय जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया. सबसे पहले बौर पंचायत के कुटकुरी गांव में विधायक का काफिला पहुंचा, जहां ग्रामीण शंभु सिंह, अविनाश कुमार, मदन सिंह, महादेव सिंह, शांति कुंवर सहित ग्रामीणों ने शंकर भगवान मंदिर के पास चापाकल की मरम्मती, देवी स्थान परिसर में नया चापाकल लगाने, गांव में सामुदायिक भवन बनवाने के लिए मांग रखी.
वहीं ग्रामीणों ने बीपीएल, एपीएल में नाम नहीं रहने के कारण राशन, केरोसिन, वृद्धा पेंशन सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत विधायक से की. इस पर विधायक ने कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार हमारे द्वारा लगाया जाता है और कोई शिकायत हो, तो वहां दर्ज करायें.
संबंधित विभाग में कार्रवाई के लिए भेजेंगे. दूसरा पड़ाव पोगर पंचायत के संथुआ गांव में हुआ. अवधेश सिंह,हरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, मंटू सिंह, रणविजय सिंह सहित ग्रामीणों ने देवी स्थान से गया सिंह के घर होते हुए अरुण सिंह, युगेश सिंह के दरवाजा तक पीसीसी सड़क पूरे गांव के गलियों में पीसीसी का डिमांड की.
इसके बाद बौर पंचायत के ग्राम गंधरप, मुजाड़ी, पड़रिया ,बौर ,फदरपुरा, दनई सहित दर्जनों गांव में ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना. अधिकांश गांव में गली, नाली, चापाकल से संबंधित योजना ग्रामीणों ने लिखवाया.
विधायक के साथ प्रखंड अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह, जिला महासचिव शशि भूषण सिंह, जिला सचिव अमित कुमार सिंह उर्फ छोटे, जिला महासचिव हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया नीरज कुमार उर्फ मंटू सिंह, मनीष कुमार, जुबैर आलम सहित अन्य लोग शामिल थे.