धान क्रय केंद्र नहीं खुले, किसान चिंतित
धान क्रय केंद्र नहीं खुले, किसान चिंतित(फोटो नंबर-2)कैप्शन- धान की कटाई करते किसान दाउदनगर (अनुमंडल)क्रय केंद्रों पर अभी तक किसानों से धान की खरीदारी नहीं शुरू हो पायी है. हालांकि, कागजी तौर पर क्रय केंद्र खुलने की बात तो सामने आ रही है लेकिन धरातल पर सच्चाई यह है कि कथित क्रय केंद्रों पर धान […]
धान क्रय केंद्र नहीं खुले, किसान चिंतित(फोटो नंबर-2)कैप्शन- धान की कटाई करते किसान दाउदनगर (अनुमंडल)क्रय केंद्रों पर अभी तक किसानों से धान की खरीदारी नहीं शुरू हो पायी है. हालांकि, कागजी तौर पर क्रय केंद्र खुलने की बात तो सामने आ रही है लेकिन धरातल पर सच्चाई यह है कि कथित क्रय केंद्रों पर धान लेने वाला तक कोई नहीं है. जानकारी के अनुसार निर्धारित लक्ष्य का 90 प्रतिशत धान पैक्सों को व 10 प्रतिशत धान एसएफसी को खरीदारी करनी है. सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार धान खरीद की जानी है. विभागीय अधिकारी धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा करते हैं. प्रखंड के मुसेपुर खैरा निवासी किसान श्रीमन नारायण व नौडिहा निवासी किसान नंद शर्मा ने कहा कि किसानों द्वारा हार्वेस्टर से धान की कटाई करायी गयी थी. धान खलिहान में पड़ा है और क्रय केंद्र खुले दिख नहीं रहे हैं. संगठन रख रही नजर : राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसानों का धान ही अभी बेचने योग्य तैयार नहीं हुआ है. नमी अधिक है वैसे हमारा संगठन धान खरीद प्रक्रिया पर नजर रखेगा. बिचौलियों को हावी नहीं होने दिया जायेगा. ईमानदारी व पारदर्शिता पूर्वक धान की खरीदारी सुनिश्चित होगी. किया जा रहा सीसी : को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि पैक्सों के पास धान खरीदने के लिए लगभग 10-10 लाख रुपये उपलब्ध हैं. इसके अलावे उनके लक्ष्य के 20 प्रतिशत का सीसी को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा किया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया शुरू है. यानी धान खरीद शुरू करने के लिए पैक्सों के पास पर्याप्त धन उपलब्ध है. धान नहीं है तैयार : प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पैक्स धान खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है. क्रय केंद्र खुले हैं. धान में अधिक नमी होने के कारण अभी पूरी तरह तैयार नहीं है. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार सभी किसानों से धान की खरीद होगी.