मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार बारुण (औरंगाबाद) बारुण थाना की पुलिस ने जगतपुर गांव से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मारपीट का आरोपित है और फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के अधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मंजीतबारुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:56 PM

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार बारुण (औरंगाबाद) बारुण थाना की पुलिस ने जगतपुर गांव से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मारपीट का आरोपित है और फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के अधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मंजीतबारुण (औरंगाबाद) फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक में बारुण प्रखंड के सांगठनिक पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में सांगठनिक पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. मंजीत कुमार को अध्यक्ष, वृहस्पति सिंह को सचिव, सतीश कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया. शौचालय के लिए लाभुकों का मिले चेकरफीगंंज (औरंगाबाद) रफीगंज नगर पंचायत में शौचालय निर्माण के लिए शनिवार को लाभुकों को चेक वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी शहाब यहया ने लाभुकों के बीच सात हजार पांच सौ रुपये के दर से चेक वितरण किया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस रुपये से काम पूरा होने पर आगे के लिए शेष रुपये दिये जायेंगे. इस मद में 12 हजार रुपये प्रति लाभुकों को दिये जाने हैं. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार, सीटी मैनेजर लालदेव कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version