आग से खलिहान में धान के बोझे राख
आग से खलिहान में धान के बोझे राख हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के कोइलवा गांव में खलिहान में आग लगने से चार किसानों के सैकड़ों बोझा धान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने अहले सुबह देखा कि आग की लपटें खलिहान में रखे धान के बोझे से निकल रही है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर […]
आग से खलिहान में धान के बोझे राख हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के कोइलवा गांव में खलिहान में आग लगने से चार किसानों के सैकड़ों बोझा धान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने अहले सुबह देखा कि आग की लपटें खलिहान में रखे धान के बोझे से निकल रही है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. किसान रामेश्वर राजवंशी, छकन राजवंशी, दीनानाथ सिंह व भैरों कुमार के धान के बोझे जल कर राख हो गये. मुखिया अजय कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अबदुल अजीज ने आपदा राहत से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. 12 बीधा की धान जलने की बात ग्रामीण बता रहे हैं.