वस्थिापित किसानों के साथ डीएम की वार्ता
विस्थापित किसानों के साथ डीएम की वार्ता नवीनगर (औरंगाबाद).एनपीजीसी मुख्य गेट के पास डीएम कंवल तनुज ने विस्थापित प्रभावित किसानों से एनपीजीसी पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्ता कर किसानों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक कदम उठाने के प्रति आश्वस्त किया. प्रभावित 16 गांवों के किसानों ने सड़क, स्वास्थ्य, स्कूल, […]
विस्थापित किसानों के साथ डीएम की वार्ता नवीनगर (औरंगाबाद).एनपीजीसी मुख्य गेट के पास डीएम कंवल तनुज ने विस्थापित प्रभावित किसानों से एनपीजीसी पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्ता कर किसानों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक कदम उठाने के प्रति आश्वस्त किया. प्रभावित 16 गांवों के किसानों ने सड़क, स्वास्थ्य, स्कूल, सिंचाई हेतु नहर व रोजगार से संबंधित समस्याएं रखी. इस पर डीएम ने वरीय पदाधिकारियों तक उनकी समस्याएं पहुंचाने का आश्वासन दिया. किसानों ने अधिग्रहित भूमि का बकाया पैसा जल्द भुगतान करने की मांग भी की,जिस पर सकारात्मक आश्वासन डीएम द्वारा दिया गया. मौके पर एनपीजीसी के सीइओ एनपी सिन्हा, एचआर कार्यकारी मणिकांत कुमार, मुखिया डाॅ एलबी सिंह मौजूद थे.