विवेकानंद मिशन का रहा बेहतर प्रदर्शन
विवेकानंद मिशन का रहा बेहतर प्रदर्शन दाउदनगर (अनुमंडल). इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में विवेकानंद मिशन स्कूल ने विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल को प्रतियोगिताओं में पराजित कर दिया. शनिवार को लाला अमौना स्थित विवेकानंद मिशन स्कूल में इस समूह के सभी पांच स्कूल दाउदनगर के विवेकानंद मिशन स्कूल (वीएमएस), विवेकानंद चाइल्ड गाइडेंस सेंटर, विवेकानंद स्कूल […]
विवेकानंद मिशन का रहा बेहतर प्रदर्शन दाउदनगर (अनुमंडल). इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में विवेकानंद मिशन स्कूल ने विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल को प्रतियोगिताओं में पराजित कर दिया. शनिवार को लाला अमौना स्थित विवेकानंद मिशन स्कूल में इस समूह के सभी पांच स्कूल दाउदनगर के विवेकानंद मिशन स्कूल (वीएमएस), विवेकानंद चाइल्ड गाइडेंस सेंटर, विवेकानंद स्कूल आॅफ एजुकेशन, औरंगाबाद के विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल (वीवीआइपीएस) व विवेकानंद मिशन रेसिडेंसियल स्कूल इसमें शामिल हुआ. मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में छात्रों व छात्राओं दोनों वर्ग के कबड्डी मुकाबले में वीएमएस ने वीवीआइपीएस को हराया. इसी तरह वॉलीबॉल छात्र में भी वीएमएस ने वीवीआइपीएस को हराया. शतरंज में विवेकानंद मिशन स्कूल ने विवेकानंद चाइल्ड गाइडेंस सेंटर को व कैरम में विवेकानंद आइडियल पब्लिक स्कूल को पराजित किया. शतरंज में अमर कुमार ने अमरेश को हराया, तो कैरम में राहुल कुमार व रितिका सिंह ने गौतम कुमार और ऋषि राज हंस को पराजित किया. यह आयोजन ज्ञान तरंग सीजन 05 के तहत कराया गया है. इसका प्रारंभ स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती के अवसर पर हुआ था. इसका समापन जनवरी 2016 में किया जाना है. एसडीओ राकेश कुमार, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद व संस्था के निदेशक डाॅ शंभु शरण सिंह ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को मिलकर संवाद कायम कर प्रोत्साहित व प्रेरित किया.————————सड़क निर्माण कराने की मांग दाउदनगर(अनुमंडल). विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा से वार्ड संख्या 19 व 13 में सड़क निर्माण कराने की मांग की गयी है. दीपक कुमार, भोला प्रसाद, जय प्रकाश, चंदन कुमार खत्री, दीनु प्रसाद, दीपु, सिंपु, त्रिपुरारी सिंह, प्रमोद कुमार रामजी प्रसाद भोला कुमार ने दिये गये ज्ञापन में कहा है कि मुख्य सड़क से कसेरा टोली रोड को जोड़ने की आवश्यक्ता है. सड़क व नाली निर्माण के बिना इस मार्ग में चलना मुश्किल हो जाता है. पैदल चलने लायक नहीं है. बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है.