कीट के प्रकोप से खेत में गिरा धान

कीट के प्रकोप से खेत में गिरा धान अंबा (औरंगाबाद).प्रखंड क्षेत्र में एमटीयू 7029 मंसूरी धान के फसल में कीट के प्रकोप होने से बाली से धान खेत में गिर गया है. इससे किसान काफी चिंतित है. किसान बताते हैं कि 40 से 50 प्रतिशत धान को कीट कुतरकर खेत में गिरा दिये हैं. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 8:15 PM

कीट के प्रकोप से खेत में गिरा धान अंबा (औरंगाबाद).प्रखंड क्षेत्र में एमटीयू 7029 मंसूरी धान के फसल में कीट के प्रकोप होने से बाली से धान खेत में गिर गया है. इससे किसान काफी चिंतित है. किसान बताते हैं कि 40 से 50 प्रतिशत धान को कीट कुतरकर खेत में गिरा दिये हैं. इससे उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है. प्रमोद मौआर, सुदर्शन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज यादव आदि किसानों का कहना है कि ग्रेड ए सोनम, स्वेता, सुपर आदि धान का फसल लगाने में उत्पादन कम प्राप्त होता है. इसके साथ ही सरकारी स्तर पर खरीद की जाती है उससे लागत का मूल्य नहीं निकल पाता है. इसे देखते हुए अधिकतर किसान मंसूरी धान की खेती अधिक जमीन में करते हैं. धनकटनी से पहले किसी भी किसानों को यह जानकारी नहीं हुई कि कीट फसल को बरबाद कर दिये हैं. जब किसान खेत में कटनी करने गये तो पाये कि बाली से धान झर कर खेत में बिछा है. छोटे किसान झाडू चला कर इसे एकत्रित करने में जुटे हैं और बड़े किसानों को कोई सूझ-बूझ नहीं काम कर रहा है. सूझ बूझ काम करे तो कैसे, उनके खेत में नमी समाप्त होने के चलते दरार पड़ गये हैं, जिस पर झाड़ू चला कर धान इकट्ठा करना संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version