जर्जर सड़क पर हिचकोले लेकर चलती हैं गाड़ियां
जर्जर सड़क पर हिचकोले लेकर चलती हैं गाड़ियां हसपुरा (औरंगाबाद). पुनपुन नदी में बने चनहट पुल से झिंगुरी गांव तक जानेवाली सड़क जर्जर अवस्था में है. इससे वाहन सड़क पर हिचकोले मारते हुए चलते हैं. यात्रियों को भी इस सड़क पर यात्रा करनी मजदूरी है. लगभग एक किलोमीटर तक सड़क जर्जर है. पैदल चलना भी […]
जर्जर सड़क पर हिचकोले लेकर चलती हैं गाड़ियां हसपुरा (औरंगाबाद). पुनपुन नदी में बने चनहट पुल से झिंगुरी गांव तक जानेवाली सड़क जर्जर अवस्था में है. इससे वाहन सड़क पर हिचकोले मारते हुए चलते हैं. यात्रियों को भी इस सड़क पर यात्रा करनी मजदूरी है. लगभग एक किलोमीटर तक सड़क जर्जर है. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. झिंगुरी, भौली, सोनवर्षा, इटवा वजीरपुर व कस्तुरीपुर के लोग बताते हैं कि पुनपुन नदी पर चनहट घाट के पास पुल बना दिया गया. लेकिन, पुल के बाद एक किलोमीटर दूर झिंगुरी गांव तक पक्की सड़क नहीं बनायी गयी. इसी सड़क से हसपुरा प्रखंड मुख्यालय के कई गांवों के लोगों का आना-जाना होता है. भौली गांव के संतोष शर्मा, कोइलवा गांव के अब्दुल अजीज व ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि चनहट पुल से झिंगुरी गांव तक सड़क का पक्कीकरण करा दिया जाता तो सारी परेशानी दूर हो जायेगी.