12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमादार से लूट कांड में शामिल दो बाइक लूटेरा को कुटुंबा पुलिस ने किया गिरफ्तार(पेज वन)

जमादार से लूट कांड में शामिल दो बाइक लूटेरा को कुटुंबा पुलिस ने किया गिरफ्तार(पेज वन) औरंगाबाद नगरफोटो नंबर- 7 कैप्शन- गिरफ्तार अपराधियों के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी बाबू राममाली थाना के जमदार समरजीत मंडल से लूटी गयी बाइक कांड में शामिल दो अपरधियों को कुटुंबा थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार […]

जमादार से लूट कांड में शामिल दो बाइक लूटेरा को कुटुंबा पुलिस ने किया गिरफ्तार(पेज वन) औरंगाबाद नगरफोटो नंबर- 7 कैप्शन- गिरफ्तार अपराधियों के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी बाबू राममाली थाना के जमदार समरजीत मंडल से लूटी गयी बाइक कांड में शामिल दो अपरधियों को कुटुंबा थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर गिरफ्तार किया है़ अपराधियों के पास से लूटी गयी एक बाइक,दो मोबाइल व एक हजार रुपये बरामद किया है़ सोमवार को एसपी बाबू राम ने कार्यालय कक्ष मे प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुये कहा कि 22 नवंबर की रात्रि आठ बजे कुटुंबा थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोड़ के समीप से दो बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर माली थाना के जमदार समरजीत मंडल से तीन मोबाइल, एक सरकारी एचीवर बाइक व रुपये लूट लिया था़ इस घटना के बाद कुटुंबा थाना में अज्ञात अपराध कर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ अनुसंधान के क्रम में लूटी गयी सरकारी बाइक दो दिसंबर को कुटुंबा पुलिस ने मुफिस्सल पुलिस के सहयोग से एनएच दो के बटाने नदी के पास से बरामद किया था़ इसके बाद पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये इस कांड में शामिल एक अपराधी अमिताभ कुमार निवासी तमसी थाना कुटुंबा को रविवार को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास लूटी गयी एक मोबाइल बरामद की गयी. पूछताछ के क्रम में कइ अपराधियों का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने एक और अपराधी रूद्र प्रताप मिश्रा निवासी परसा थाना कुटुंबा कासे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में इन दोनो अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष राय, डीआइयू प्रभारी संजय कुमार सिन्हा एवं कुटुंबा थाना के दारोगा विजय कुमार ने की है. एसपी ने बताया कि इस कांड में तीन और अपराधी शामिल हैं, जिन्हे गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें