क्रिसमस पर जश्न मनाने के लिए बच्चे उत्साहित

क्रिसमस पर जश्न मनाने के लिए बच्चे उत्साहित औरंगाबाद (सदर)क्रिसमस को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल है. 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस डे पर लोग जश्न की तैयारी में जुट गये हैं. क्रिसमस डे को लेकर बच्चों की उत्सुकता बढ़ी हुई है. क्रिसमस में सांता अंकल से मिलनेवाले उपहार को पाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:56 PM

क्रिसमस पर जश्न मनाने के लिए बच्चे उत्साहित औरंगाबाद (सदर)क्रिसमस को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल है. 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला क्रिसमस डे पर लोग जश्न की तैयारी में जुट गये हैं. क्रिसमस डे को लेकर बच्चों की उत्सुकता बढ़ी हुई है. क्रिसमस में सांता अंकल से मिलनेवाले उपहार को पाने के लिए बच्चे ललाइत हैं. वहीं क्रिसमस पर यीशु के जन्मदिन को मनाने में क्रिसमस ट्री का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसे में बाजार के गिफ्ट गैलरी व कुछ दुकानों में उपलब्ध शो आइटम की खरीदारी में लोग लगे हैं. क्रिसमस में तीन दिन और शेष रह गये हैं. मूलत: इसाइयों के इस पर्व को अब धीरे-धीरे हर वर्ग के लोग मनाने लगे हैं. इस पर्व की तैयारी कुछ बच्चे घर पर कर रहे हैं तो कुछ अपने स्कूलों में. ऐसे में क्रिसमस पर क्या हो रहा है खास, डालते है इस पर नजर.सांता मास्क व क्रिशमस ट्री की हो रही खरीदारी : क्रिसमस डे की तैयारी पर सांता क्लोज के मास्क हो या यीशु के जन्मदिन की शोभा बढ़ाने वाला स्मोकी क्रिसमस ट्री की खरीदारी लोग कर रहे हैं. कटीली पत्तियों वाला यह ट्री देवदार की पेड़ की तरह होती है, जो बाजार में उपलब्ध है. क्रिसमस को उत्साह पूर्वक मनानेवालों को ये काफी लुभा रहा है. इस ट्री को आकर्षक व सुंदर बनाने के लिए लाइटिंग की तैयारी भी बच्चे कर रहे हैं. माना जाता है कि क्रिसमस पर सांता क्लोज बच्चों के लिए मिठाई व उपहार लेकर आते हैं. बच्चे सांता के मास्क लगाकर क्रिसमस पर अपने सांता अंकल का स्वागत करने की तैयारी भी कर रहे हैं. इस मनाने में कई स्कूल के बच्चे लगे हैं. तैयारी में जुटे हैं बच्चों के साथ शिक्षक भी : शहर के मिशन स्कूल में क्रिसमस पर जश्न का आयोजन किया जा रहा है. मिशन स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक महमूद आलम ने बताया कि 15 दिसंबर से ही क्रिसमस की तैयारी में लोग जुट गये हैं और इस बार विद्यालय में बड़े स्तर पर क्रिसमस डे का उत्सव मनाया जायेगा. विद्यालय के कला संकाय के छात्र स्मोकी ट्री को आकर्षक रूप देने में लगे हैं, जिनका मार्गदर्शन कला शिक्षक ज्ञानी कुमार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्रिसमस पर विद्यालय में शिक्षक सम्मेलन व छात्रों के बीच भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. विद्यालय प्रांगण में क्रिसमस पर आयोजित होनेवाले उत्सव में अभिभावकों के साथ शहर के कुछ लोगों को भी शामिल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version