13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने सांसद बन सदन में उठाये मुद्दे

छात्र-छात्राओं ने सांसद बन सदन में उठाये मुद्दे केंद्रीय विद्यालय बना संसद, ललित गेट मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार बहस यूथ पार्लियामेंट में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन का लोगों ने की तारीफ फोटो नंबर-15,संसद की कार्यवाही में सवाल उठाती सांसद बनी छात्राऔरंगाबाद (ग्रामीण).सवाल-जवाब का तीखा दौर, ललित गेट मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार बहस […]

छात्र-छात्राओं ने सांसद बन सदन में उठाये मुद्दे केंद्रीय विद्यालय बना संसद, ललित गेट मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार बहस यूथ पार्लियामेंट में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन का लोगों ने की तारीफ फोटो नंबर-15,संसद की कार्यवाही में सवाल उठाती सांसद बनी छात्राऔरंगाबाद (ग्रामीण).सवाल-जवाब का तीखा दौर, ललित गेट मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार बहस और संविधान में संशोधन को लेकर छात्र पीएम व विपक्ष के बीच टीका -टिप्पणी. ये नजारा देश के संसद का नहीं, बल्कि सोमवार को केंद्रीय विद्यालय में आयोजित यूथ पार्लियामेंट का था. दरअसल केंद्रीय विद्यालय में यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया था,जिसमें सांसद बने छात्रों ने मंत्री बने छात्रों से देश से जुड़े सवाल किये. सवाल का जवाब गृहमंत्री बनी छात्रा जुही सिंह, रक्षा मंत्री बने छात्र रोशन कुमार, विदेश मंत्री बने वर्षा शर्मा, महिला बाल विकास मंत्री बनी रूबी सिंह सहित मंत्री बने कई छात्र-छात्राओं ने दिया. सवाल करनेवालों में छात्र सांसद सोमी सिंह, आदित्य प्रकाश, रोहित, अभिलाषा, सुरभी आदि शामिल थे. यूथ पार्लियामेंट में सबसे ज्यादा शोर ललित गेट पर हुआ. इसमें विपक्ष के छात्र सांसद निशांत व आयुषी खत्री के तीखे सवाल के जवाब सत्ता पक्ष की तरफ से प्रांजल पाठक ने एक अनुभवी सांसद की तरह शालीन व साधे हुए अंदाज में दिया. संविधान संशोधन पर चर्चा के लिए विपक्ष के छात्र सांसद अब्बु शालिन के सवाल पर पीएम बने नीतीश कुमार पाठक ने उसी अंदाज में दिया. युवा पार्लियामेंट को को-ऑर्डिनेट कर रहे प्रकाश रंजन ने बताया कि छात्रों ने उम्मीद से बढ़ कर बेहतर प्रदर्शन किया और संसद का वातावरण बेहतर बनाये रखने की कोशिश की. विद्यालय के प्राचार्य गुलाब राम ने यूथ पार्लियामेंट की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को सदन की कार्रवाई समझने में मदद मिलती है. कार्यक्रम के दौरान सुषमा शर्मा, एसके श्रीवास्वत, अशोक कुमार, आइबी सिन्हा, मोहम्मद एम इलियासी, सुनील कुमार ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की तारीफ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें