profilePicture

सक्सिलेन के काम की गुणवत्ता ठीक नहीं

सिक्सलेन के काम की गुणवत्ता ठीक नहीं सांसद सुशील कुमार सिंह ने संसद में एनएच दो के निर्माण पर उठाये सवाल फोटो नंबर-16,परिचय- सांसद सुशील कुमार सिंहऔरंगाबाद (ग्रामीण).दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राज मार्ग-दो को फोर से बने रहे सिक्सलेन के काम की गुणवत्ता पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने सवाल खड़ा किया है. सोमवार को सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:56 PM

सिक्सलेन के काम की गुणवत्ता ठीक नहीं सांसद सुशील कुमार सिंह ने संसद में एनएच दो के निर्माण पर उठाये सवाल फोटो नंबर-16,परिचय- सांसद सुशील कुमार सिंहऔरंगाबाद (ग्रामीण).दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राज मार्ग-दो को फोर से बने रहे सिक्सलेन के काम की गुणवत्ता पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने सवाल खड़ा किया है. सोमवार को सांसद ने संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का ध्यान सड़क की गुणवत्ता की ओर आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि निर्माण की गति अत्यंत धीमी है. परियोजना में बिहार के औरंगाबाद जिले में विभिन्न स्थानों, जैसे राष्ट्रीय राज मार्ग दो व राष्ट्रीय राज मार्ग-98 से जंक्शन, केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद जानेवाली सड़क के मिलन बिंदू, औरंगाबाद शहर के अदरी नदी पुल के समीप कामा बिगहा मोड़ एसएच-68 व एसएच-69 जंक्शन क्रमश: शिवगंज व गया जिले के गुरूआ मोड़ दुर्घटना संभावित क्षेत्र है. इन स्थानों पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है,जिसके कारण जान-माल की भारी क्षति होती है. सुरक्षात्मक उपाय के तहत यथा ऊपरी पुल का निर्माण, प्रखंड मुख्यालय मदनपुर शहर के उत्तर से बाइपास का निर्माण व अनुमंडल मुख्यालय शेरघाटी बस स्टैंड के पास जाम से मुक्ति हेतु प्रभावी कदम उठाये जाये और सुरक्षा के उपाय किये जाये. यह जानकारी स्वयं सांसद ने दी है.

Next Article

Exit mobile version