चंद्रदीप नगर व नीरज बने कॉलेज अध्यक्ष
चंद्रदीप नगर व नीरज बने काॅलेज अध्यक्षविद्यार्थी परिषद के नगर व काॅलेज इकाई का गठन फोटो नंबर-20, परिचय-बैठक करते विद्यार्थी परिषद के लोगनवीनगर (औरंगाबाद).अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवीनगर की नगर व काॅलेज इकाई का गठन किया गया. इकाई गठन हेतु सभी छात्र-छात्राओं का एक सम्मेलन अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय, नवीनगर प्रांगण में हुआ. इसमें जिला […]
चंद्रदीप नगर व नीरज बने काॅलेज अध्यक्षविद्यार्थी परिषद के नगर व काॅलेज इकाई का गठन फोटो नंबर-20, परिचय-बैठक करते विद्यार्थी परिषद के लोगनवीनगर (औरंगाबाद).अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवीनगर की नगर व काॅलेज इकाई का गठन किया गया. इकाई गठन हेतु सभी छात्र-छात्राओं का एक सम्मेलन अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय, नवीनगर प्रांगण में हुआ. इसमें जिला व प्रखंड के विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी मौजूद थे. नगर इकाई गठन के दौरान नगर अध्यक्ष के रूप में प्रो चंद्रदीप सिंह का चयन किया गया. नगर मंत्री मृत्यंजय पांडेय, सह मंत्री टुनटुन सिंह, कोषाध्यक्ष लाला सिंह, नगर कार्यसमिति सदस्य नवीन कुमार का चयन किया गया. काॅलेज इकाई में काॅलेज अध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष बाल्मिकी कुमार, मंत्री गोलू सिंह, सह मंत्री मृत्युंजय सिंह, सचिव अविनाश कुमार, सदस्य रंजीत कुमार, सुनील कुमार, संटु कुमार, छात्रा प्रमुख रूपा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी का चयन किया गया तथा छात्र हित पर चर्चा की गयी. उनकी समस्याओं पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान पूर्व काॅलेज अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, पिंटू कुमार मौजूद थे.