पीएचइडी के कर्मचारियों ने दिया धरना
पीएचइडी के कर्मचारियों ने दिया धरना औरंगाबाद (नगर) बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सोमवार को धरना दिया. धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि कार्यपालक अभियंता व डिविजन कर्मचारी द्वारा किये जा रहे दोरंगी नीति के खिलाफ यह अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने […]
पीएचइडी के कर्मचारियों ने दिया धरना औरंगाबाद (नगर) बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सोमवार को धरना दिया. धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि कार्यपालक अभियंता व डिविजन कर्मचारी द्वारा किये जा रहे दोरंगी नीति के खिलाफ यह अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही की जाती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. कर्मचारी संघ के सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर पिछले दिनों से ही धरना दिया जा रहा है. 10 दिन और धरना शांतिपूर्ण चलाया जायेगा. इसके बाद भी मांगों पर पहल नहीं की गयी, तो आमरण अनशन किया जायेगा. धरना के माध्यम से कर्मचारियों ने मृत, रिटायर्ड व वर्तमान कर्मचारियों को छठे वेतन व एसीपी का भुगतान करने, डिविजन कैशियर का स्थानांतरण करने, गायब सर्विस बूक को फिर से लाने सहित अन्य मांग की है. इस दौरान नित्यानंद चौधरी, इहमद कादरी, शारदा सिंह, बैजनाथ पांडेय, सुनील कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह आदि शामिल थे.