मुरगा फार्म में आग लगने से हजारों की क्षति
मुरगा फार्म में आग लगने से हजारों की क्षति हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के अहियापुर गांव स्थित मुरगा फार्म में आग लगने से हजारों का नुकसान होने की सूचना है. पता चला है कि इश्वरी महतो के मुरगा फार्म में मंगलवार की अहले सुबह छप्पर से आग की लपटें निकलते ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने सहयोग से […]
मुरगा फार्म में आग लगने से हजारों की क्षति हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के अहियापुर गांव स्थित मुरगा फार्म में आग लगने से हजारों का नुकसान होने की सूचना है. पता चला है कि इश्वरी महतो के मुरगा फार्म में मंगलवार की अहले सुबह छप्पर से आग की लपटें निकलते ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने सहयोग से मुरगा को बाहर निकाला गया. देखते-देखते ही मुरगा फार्म का छप्पर जल कर राख हो गया.