सड़क जाम से हो रही यातायात में परेशानी
सड़क जाम से हो रही यातायात में परेशानी हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार में सड़क जाम की स्थिति भयावह होती जा रही है. बाजार के पटेल चौक, सिनेमा हॉल रोड, चौराही मोड़, रेफरल अस्पताल मोड़, बस स्टैंड चौराहा के पास प्रतिदिन घटों जाम लगा रहता है. सड़क जाम से लोगों का काम प्रभावित होता है. वाहन चालक […]
सड़क जाम से हो रही यातायात में परेशानी हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार में सड़क जाम की स्थिति भयावह होती जा रही है. बाजार के पटेल चौक, सिनेमा हॉल रोड, चौराही मोड़, रेफरल अस्पताल मोड़, बस स्टैंड चौराहा के पास प्रतिदिन घटों जाम लगा रहता है. सड़क जाम से लोगों का काम प्रभावित होता है. वाहन चालक हो या ठेला खोमचे, सब्जी बेचने वाले को नियम कानून से कोई मतलब नहीं है. सड़क जाम की समस्या की ओर अधिकारी कभी किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया. जाम का कारण बाइक, ऑटो, ठेला, खेमचा समेत सब्जी विक्रेता द्वार गलत तरीका अपनाना प्रमुख है. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हृदयानंद सिंह, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक रामजीत सिंह ने कहा है कि बढ़ती आबादी को देखते हुए हसपुरा में बाइपास जरूरी हो गया है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार आवाज उठाया गया, पर अभी अब तक बाइपास बनाने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी.