कार्यशाला में नहीं बुलाने पर प्रमुख ने जतायी नाराजगी
कार्यशाला में नहीं बुलाने पर प्रमुख ने जतायी नाराजगी हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड में सघन सहभागिता के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाये जाने पर प्रशिक्षण का मॉनीटरिंग कर रहे कार्यक्रम पदाधिकारी पर प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने नाराजगी जतायी है. प्रमुख ने कहा कि कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही बरती […]
कार्यशाला में नहीं बुलाने पर प्रमुख ने जतायी नाराजगी हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड में सघन सहभागिता के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाये जाने पर प्रशिक्षण का मॉनीटरिंग कर रहे कार्यक्रम पदाधिकारी पर प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने नाराजगी जतायी है. प्रमुख ने कहा कि कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही बरती गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना को कार्यक्रम पदाधिकारी धरातल पर उतारना नहीं चाहते हैं. गौरतलब है कि आइपीपीइ के तहत रोजगार सेवक,जीविका समूह, किसान सलाहकार, सेविका, टोला सेवक, विकास मित्र को प्रशिक्षण कार्यशाला में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.