इंटर स्कूल नहीं रहने से वद्यिार्थियों को होती है परेशानी
इंटर स्कूल नहीं रहने से विद्यार्थियों को होती है परेशानी दाउदनगर (औरंगाबाद).हसपुरा प्रखंड की अमझर शरीफ पंचायत में एक भी सरकारी इंटर विद्यालय नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. अमझर शरीफ पंचायत में बाघारेवा, मोती बिगहा, शंकरपुर, पहरपुरा व बरेलीचक सहित अन्य गांव हैं. पहरपुरा गांव के कृष्णनंदन सिंह व मोती बिगहा […]
इंटर स्कूल नहीं रहने से विद्यार्थियों को होती है परेशानी दाउदनगर (औरंगाबाद).हसपुरा प्रखंड की अमझर शरीफ पंचायत में एक भी सरकारी इंटर विद्यालय नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. अमझर शरीफ पंचायत में बाघारेवा, मोती बिगहा, शंकरपुर, पहरपुरा व बरेलीचक सहित अन्य गांव हैं. पहरपुरा गांव के कृष्णनंदन सिंह व मोती बिगहा निवासी सुरेश यादव ने बताया कि इंटर विद्यालय नहीं रहने से विद्यार्थियों को हसपुरा जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि छात्र तो किसी प्रकार अपनी पढ़ाई कर लेते हैं. पर, छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है. छात्राओं ने बताया कि मध्य व गरीब वर्ग की छात्राएं बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देती है. ग्रामीणों ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को अमझर शरीफ पंचायत में शीघ्र ही इंटर विद्यालय की स्थापना करनी चाहिए. ताकि इस पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों को इंटर तक पढ़ाई करने में सुविधा हो जाये.