युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष बने नीरज

युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष बने नीरज सर्वसम्मति से हुआ समिति का चुनाव फोटो नंबर-9, परिचय-विधि संघ के पदाधिकारियों के साथ समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्य औरंगाबाद (ग्रामीण).व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधि संघ कार्यालय में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति औरंगाबाद का चुनाव मंगलवार को हुआ. चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से नीरज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:55 PM

युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष बने नीरज सर्वसम्मति से हुआ समिति का चुनाव फोटो नंबर-9, परिचय-विधि संघ के पदाधिकारियों के साथ समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्य औरंगाबाद (ग्रामीण).व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधि संघ कार्यालय में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति औरंगाबाद का चुनाव मंगलवार को हुआ. चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से नीरज कुमार सिंह को अध्यक्ष, अनिल आशुतोष व नीरज कुमार श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, नवीन कुमार को सचिव, अनिल कुमार सिंह, गुप्तेश्वर कुमार को संयुक्त सचिव, संतोष कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, शशि कुमार भूषण को सह कोषाध्यक्ष, निवेदिता कुमारी को कार्यालय सचिव बनाया गया. राकेश रंजन को अंकेक्षक व अजय कुमार को अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया. कमल किशोर पांडेय को संघर्ष समिति का संयोजक, मुकेश कुमार सिंह को राज्य कार्यकारिणी सदस्य,अखिलेश पाठक को सेमिनार अध्यक्ष बनाया गया. जबिक, सतीश कुमार स्नेही को मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी. चुनाव के दौरान स्नेही को इस वर्ष बेहतर कार्य करने के लिए सराहना मिली. इस मौके पर जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, सचिव परशुराम सिंह, वेलफेयर अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह, चुनाव पदाधिकारी रामनंदन मिश्रा, गिरजेश सिंह, संजय सिंह, दिलीप कुमार, प्रमोद सिंह, अशोक कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे. बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विधि संघ के पदाधिकारियों के समक्ष कहा कि उन्हें जिस काम की जिम्मेवारी दी गयी है, उसे वे बखूबी निभायेंगे. पुण्यतिथि पर शोकसभा : जिला विधि संघ के प्रांगण में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद साबीर खां की पुण्यतिथि के मौके पर शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें विधि संघ के अलावे बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अधिवक्ता शामिल हुए. अधिवकताओं ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. अधिवक्ताओं ने कहा कि वे अच्छे अधिवक्ता के साथ-साथ बेहतर इंसान भी थे.

Next Article

Exit mobile version