300 छात्र-छात्राओं के खुले खाते
300 छात्र-छात्राओं के खुले खाते लभरी परसावा जनता कालेज में स्टूडेंट्स के खाते खोलने के लिए पीएबी ने लगाया शिविर फोटो नंबर-10,11,परिचय-शिविर में उपस्थित बैंक अधिकारी, प्राचार्य व खाता खुलवाते स्टूडेंटसअंबा (औरंगाबाद). जनता कालेज लभरी परसावा में मंगलवार को शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं का खाता खोला गया. पीएनबी अंबा के रिलेसनसीप मैनेजर संतोष कुमार ने […]
300 छात्र-छात्राओं के खुले खाते लभरी परसावा जनता कालेज में स्टूडेंट्स के खाते खोलने के लिए पीएबी ने लगाया शिविर फोटो नंबर-10,11,परिचय-शिविर में उपस्थित बैंक अधिकारी, प्राचार्य व खाता खुलवाते स्टूडेंटसअंबा (औरंगाबाद). जनता कालेज लभरी परसावा में मंगलवार को शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं का खाता खोला गया. पीएनबी अंबा के रिलेसनसीप मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि कॉलेज के स्टूडेंट्स को खाता खुलवाने में परेशानी न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है. बैंक परिसर में ग्राहकों की भीड़ होने के कारण युवाओं को खाता खुलवाने में परेशानी होती है. प्राचार्य रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि बैंक में खाता नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही थी. बैंक के इस पहल को उन्होंने सराहनीय बताया और कहा कि सरकारी स्तर के पोशाक व छात्रवृत्ति आदि कई योजनाओं का लाभ लेने में अब उन्हें सहूलियत होगी. कॉलेज परिसर में खाता खोले जाने से छात्रा-छात्राओं में काफी उत्साह है. प्रबंधक ने बताया कि कॉलेज के स्टूडेंटस को दो प्रमाण पत्र लिया जा रहा है. इसके लिए कॉलेज से निर्गत आइकार्ड के अलावे एक एड्रेस प्रुफ आवश्यक है. जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें भी फाॅर्म उपलब्ध करा दिया गया है. वे अपना प्रमाण पत्र के साथ फाॅर्म भरकर कॉलेज कार्यालय में जमा करेंगे. इस मौके पर प्रो उपेंद्र कुमार सिंह, प्रो मनोज कुमार सिंह, प्रो श्याम पाठक, प्रो सुनील कुमार सिंह, प्रो विनय सिंह आदि थे. प्राचार्य ने बताया कि कैंप में लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं के खाते खोले गये .