नये भवन में होगा आरटीपीएस का काम

नये भवन में होगा आरटीपीएस का काम फोटो-26,परिचय-सीओ विनोद सिंह को चाबी सौंपते संवेदकदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर अंचल कार्यालय में आरटीपीएस का काम जल्द ही अब नये भवन में शुरू होगा. इसी भवन में अंचल कार्यालय के सारे रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखे जायेंगे. इसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पीछे लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:55 PM

नये भवन में होगा आरटीपीएस का काम फोटो-26,परिचय-सीओ विनोद सिंह को चाबी सौंपते संवेदकदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर अंचल कार्यालय में आरटीपीएस का काम जल्द ही अब नये भवन में शुरू होगा. इसी भवन में अंचल कार्यालय के सारे रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखे जायेंगे. इसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पीछे लगभग 25 लाख रुपये की लागत से डाटाबेस व रेकर्ड रूम का निर्माण कराया गया है. यह भवन तैयार हो गया है और इसकी चाबी इसके ठेकेदार विजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा मंगलवार को सीओ विनोद सिंह को सौंपी गयी. ठेकेदार ने कहा कि इस रूम में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. सीओ ने कहा कि आरटीपीएस का काम जल्द ही इस नवनिर्मित भवन से शुरू होगा. रेकर्ड भी इसी भवन में रहेंगे. आइटी मैनेजर ओमप्रकाश, आशीष कुमार, माधुरी कुमारी भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version