एक सप्ताह में पंचायत व प्रखंड स्तर पर होगा समिति का गठन

एक सप्ताह में पंचायत व प्रखंड स्तर पर होगा समिति का गठन फोटो नंबर-23,परिचय-बैठक में उपिस्थत अधिकारीअंबा (औरंगाबाद). गांव-गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर शांति समिति गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को सप्ताहिक बैठक में उप समाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान सभी पंचायत सचिव को अपने संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:00 PM

एक सप्ताह में पंचायत व प्रखंड स्तर पर होगा समिति का गठन फोटो नंबर-23,परिचय-बैठक में उपिस्थत अधिकारीअंबा (औरंगाबाद). गांव-गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर शांति समिति गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को सप्ताहिक बैठक में उप समाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान सभी पंचायत सचिव को अपने संबंधित पंचायत से सूची देने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर समिति का गठन की प्रक्रिया पूरी कर दी जायेगी. गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में वार्ड, पंचायत व प्रखंड स्तर पर शांति समिति का गठन किया जाना है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के इंट्री पर जोर देने की बात बैठक में आया. उपसमाहर्ता ने कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को रबी बुआई पटवन के लिए डीजल अनुदान का फाॅर्म किसानों से लेने की बात कही. उप समाहर्ता ने मनरेगा पीओ हरिओम प्रसाद को बैठक में जेइ के साथ आने को कहा, ताकि योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके. इस मौके पर सीओ ठुइंया उरांव, बीइओ परशुराम प्रसाद, बीएओ यदुनंदन यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version