नये वर्ष में मौज मस्ती व धमाल मचाने का प्लान
नये वर्ष में मौज मस्ती व धमाल मचाने का प्लाननये साल के स्वागत की तैयारी में जुटी हैं संस्थाएं भी (फोटो नंबर- नाम से) राहुल, संतोष, अरूण औरंगाबाद (सदर) नये वर्ष का स्वागत हर कोई अपने-अपने हिसाब से बेहतर तरीके से करना चाहता है. पुराने वर्ष को विदा कर नये वर्ष का स्वागत धूम-धड़ाके से […]
नये वर्ष में मौज मस्ती व धमाल मचाने का प्लाननये साल के स्वागत की तैयारी में जुटी हैं संस्थाएं भी (फोटो नंबर- नाम से) राहुल, संतोष, अरूण औरंगाबाद (सदर) नये वर्ष का स्वागत हर कोई अपने-अपने हिसाब से बेहतर तरीके से करना चाहता है. पुराने वर्ष को विदा कर नये वर्ष का स्वागत धूम-धड़ाके से किया जाये, इसके लिए लोग कई सप्ताह पहले से प्लान करते हैं. नये वर्ष पर देर रात पार्टी, म्यूजिकल नाइट, कैंप फायर, ऑरकेस्ट्रा व आतिशबाजी के साथ-साथ खाने पीने का आयोजन कर लोग जश्न मनाते हैं. ऐसे में शहर की संस्थाएं भी नये वर्ष की तैयारी करने में जुटी है. नये वर्ष पर धमाल मचाने के लिए संस्था के लोग बेचैन हैं. नये वर्ष का जश्न यादगार बन सके इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है. कोई संस्था वर्ष 2016 के आगमन के उपलक्ष में आतिशबाजी करने की तैयारी कर रहा है, तो कुछ संस्था शहर के लोगों के लिए मनोरंजन का अवसर प्रदान करने की तैयारी में जुटा है. यहां के कुछ समाजिक संस्था रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी कर लोगों को नये वर्ष के जश्न में शामिल करने की तैयारी करने में लगे हैं. 31 दिसंबर की रात को होनेवाले आयोजन को कैसे लोग अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं. आइये जानते हैं उन्हीं की जुबानी.रंगारंग कार्यक्रम से नये वर्ष का होगा स्वागतशहर की पुरानी संस्था महाजन नाट्य परिषद जो अब आर्यण महाजन नाट्य क्लब के नाम से जानी जाती है. इसके बैनर तले नये वर्ष पर धमाल करने की तैयारी की जा रही है. 31 दिसंबर की रात धर्मशाला स्थित नाट्य परिषद के प्रांगण में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन सामूहिक भोज के साथ किया जायेगा. साथ ही कैंप फायर कर इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए लोगों को नये वर्ष के जश्न में शामिल होने का अवसर भी संस्था दे रही है, जो चैरेटी प्रोग्राम के रूप में होगा. इसमें बच्चे, युवा, महिला व हर समुदाय के लोग शामिल होंगे. राहुल कुमार,अध्यक्ष आर्यण महाजन नाट्य परिषद——————-आतिशबाजी की हो रही तैयारीशहर की समाजसेवी संस्था रोटरी इंटरनेशनल द्वारा नये वर्ष का जश्न आतिशबाजी के साथ मनाने के लिए तैयारी की जा रही है. इस प्रोग्राम में 31 दिसंबर की मध्य रात आतिशबाजी कर नये वर्ष का स्वागत किया जायेगा. इस जश्न में रोटरी के सदस्यों के साथ-साथ शहर के समाजसेवी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है. आतिशबाजी के साथ मौज मस्ती का भी प्रोग्राम बन रहा है.संतोष कुमार, उपसचिव रोटरी क्लब———————-साप्ताहिक जश्न का है प्लाननये वर्ष का स्वागत तो हर कोई अपने अपने तरीके से करता है, रोट्रैक्ट क्लब मॉर्य नये वर्ष के स्वागत में साप्ताहिक जश्न का आयोजन कर रही है. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस कार्यक्रम के तहत संस्था के सात चिह्नित सदस्यों द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया जायेगा. साथ ही मौज मस्ती का भी प्रोग्राम बन रहा है. म्यूजिकल नाइट की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे नये वर्ष पर गरीबों को भी उपहार देने की योजना बन रही है. इसके तहत बुधवार की रात जो गरीब सड़कों पर रहते हैं उनके बीच पहुंच कर उन्हें कंबल दिया जायेगा. अरुण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष रोट्रैक्ट क्लब मार्य