हसपुरा में नहीं खुले धान क्रय केंद्र

हसपुरा में नहीं खुले धान क्रय केंद्र हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड में किसानों के चेहरे पर धान बेचने की मजबूरी अब झलकने लगा है. किसान औने-पौने दामों पर व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हो हैं. इसका कारण अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खुलना बताया जा रहा है. किसानों में मनपुरा गांव के रवींद्र सिंह, सोनहथू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:52 PM

हसपुरा में नहीं खुले धान क्रय केंद्र हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड में किसानों के चेहरे पर धान बेचने की मजबूरी अब झलकने लगा है. किसान औने-पौने दामों पर व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हो हैं. इसका कारण अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खुलना बताया जा रहा है. किसानों में मनपुरा गांव के रवींद्र सिंह, सोनहथू के सत्येंद्र सिंह, अरुण सिंह, बंगाली बिगहा के श्रवण कुमार, हब्बसपुर के भूषण सिंह, अनुज सिंह, महदीपुर के चंद्रशेखर आजाद, वन बिगहा के राजेंद्र सिंह, बड़ोखर के तपेश्वर सिंह, उमाशंकर सिंह, विजय सिंह ने बताया कि गेहूं की बुआई में खाद-बीज व उसे पटवन के लिए डीजल की खरीदारी करना है. किसानों के पास धान ही पूंजी है. क्रय केंद्र नहीं खुलने से व्यापारियों के हाथों धान बेचना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version