प्राथमिक शक्षिक संघर्ष का धरना 29 को
प्राथमिक शिक्षक संघर्ष का धरना 29 कोदाउदनगर(औरंगाबाद).प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति अनुमंडल कमेटी दाउदनगर आगामी 29 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. इसकी जानकारी देते हुए संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओबरा व गोह के कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. शिक्षकों से बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं होता […]
प्राथमिक शिक्षक संघर्ष का धरना 29 कोदाउदनगर(औरंगाबाद).प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति अनुमंडल कमेटी दाउदनगर आगामी 29 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. इसकी जानकारी देते हुए संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओबरा व गोह के कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. शिक्षकों से बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं होता है. दलाल कार्यालय में पूरी तरह सक्रिय हैं. गोह प्रखंड में लगभग छह सौ सेवा पुस्तिका विगत तीन माह से कार्यालय में पड़ा है. यही हाल प्रखंड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओबरा के कार्यालय का भी है. सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं होने से पिछले तीन माह से सैकड़ों नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसके विरोध में शिक्षक आगामी 29 दिसंबर को धरना देंगे.